RBSE 12 th बोर्ड एग्जाम मे लड़ियों ने मारी बाजी, आज 20 मई को 12वी की तीनों स्ट्रीम के परिणाम जारी कीये गए है, RBSE 12 th के परणाम जारी हो चुके है अधिकारी वेबसाइड rajeduboard.rajasthan.gov.in,और rajresults.nic.in पर जाके आप चेक कर सकते है|
RBSE12th के कैसे रहे परिणाम?
तीनों स्टीम के परिणाम 95% से ऊपर हुए है
स्ट्रीम | पास प्रतिशत |
---|---|
साइंस | 97.75% |
वाणिज्य | 98.95% |
कला | 96.88% |
RBSE 12th राजस्थान बोर्ड टॉपर
राजस्थान बोर्ड 12वी के परिणाम मे साइंस स्ट्रीम से प्राची सोनी ने टॉप किया है, प्राची को 100 मेसे 100 नंबर आए|
रैंक 1 टॉपर- पर प्राची सोनी – 500 अंक, 100%
रैंक 2 टॉपर- तरुणा चोंधरी – 99.80%
रैंक 3 टॉपर – प्रियंका गुजर – 96.20%
हरबार की तरह इस बार भी लड़किया आगे रही है –
12TH Board Result 2024
12वीं बोर्ड एग्जाम में लड़कों और लड़कियों के कंपैरिजन में लड़कियां हर बार की तरह आगे रही है लड़कियों का परसेंटेज 97.86 फ़ीसदी रहा, और लड़कों का 95.80 फीसदी रहा है आरबीएसई बोर्ड ने 20 में 2024 सोमवार को 12वीं के तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया बोर्ड ने एक दिन पहले ही नोटिस जारी कर यह बता दिया था कि 12वीं का रिजल्ट सोमवार को दोपहर 12:15 बजे आएगी नतीजे की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से की गई रिजल्ट जारी होने के बाद आरबीसी की अधिकारी वेबसाइटrajeduboard.rajasthan.gov.in,और rajresults.nic.in पर परिणामलिंक एक्टिवहो गई है|
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परिणाम 2024 को प्रेस कांफ्रेंस के जरिए आरबीएसई बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने जारी किया, प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम की सूची जारी हो चुकी है राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में इस साल कुल 96.88 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं यह पिछले साल के मुकाबले करीबन 4 फ़ीसदी बड़ा है पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में 92.35 फीसदी बच्चे पास हुए थे |
RBSE Rajsthan Board 12th Arts Result 2024:मुख्यमंत्री ने दी पास होने वाले स्टूडेंटस को बधाई
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आरबीएसई 12वीं के रिजल्ट में पास होने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी है उन्होंने ट्रवीट कर कहा है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड मुख्य परीक्षा 2024 के विज्ञान, कला एवं वाणिज्य विषयों की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं साथ ही विद्यार्थियों को इस बार सफलता प्राप्त नहीं हुई है वह बिल्कुल भी निराश ना हो नए उत्साह व जोश के साथ पुनः मेहनत करें, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप अवश्य ही सफल होंगे मेरा आशीर्वाद आप सभी के साथ हैं और उज्जवल भविष्य की कामना करता है हार्दिक शुभकामनाएं |
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में इस साल 277762 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 272059 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे वही 300732 छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन इस साल 12वीं आर्ट्स की परीक्षा के लिए कराया था इसमें से 297516 लड़कियों की एग्जाम के लिए उपस्थित हुई इसमें से 260629 लड़के पास हुए हैं जबकि 291160 लड़कियां परीक्षा को पास करने में सफल रही है |अगर पिछले साल की मानि जाए तो 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट कुल 92.35% स्टूडेंट पास हुए थे पिछले साल 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 719743 छात्र उपस्थित हुए थे और उनमें से 709415 छात्र पास हुए थे |
RBSE Rajasthan Board 10th, Result 2024,10th को लेकर ये अपडेट
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 20 मई 2024 को दोपहर 12.15 बजे जारी कर दिया गया है अब छात्रों को राजस्थान बोर्ड दसवीं की परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा शीघ्र ही दसवीं रिजल्ट आने की तिथि की घोषणा की जाएगी रिजल्ट नीचे दी गई लिंक व इसकी अधिकारी वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा सभी छात्र आरबीएसई 10th रिजल्ट 2024 बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर 10वीं व 12वीं का परिणाम देख पाएंगे इसके लिए उनके पास अपना 10वीं व 12वीं कक्षा का रोल नंबर आवश्यकता होगी10वीं परीक्षा के लिए कुल 1066270 बच्चों ने परीक्षा दी थी जिसमें से कुल 1041373 छात्र उपस्थित थे और 942360 उम्मीदवारों ने परीक्षा सही तरीके से पास की थी न्यूज़ अपडेट के थ्रू बताया जा रहा है कि 25 मई तक दसवीं का रिजल्ट आ सकता हैं|