Anant Ambani Wedding Cost: 2024 में दुनिया की सबसे महंगी शादी कौन सी है?

Anant Ambani Wedding Cost:

dekkonews.com
9 Min Read
Anant Ambani Wedding Cost: 2024 में दुनिया की सबसे महंगी शादी

Anant Ambani Wedding Cost: 2024 में दुनिया की सबसे महंगी शादी रही है, आइए नजर डालते है क्या है इस शादी में एसा खास, – जेसा की आपको पता है – 12 जुलाई को अनंत और राधिका की बड़े धूम धाम से एंटीरिया हाउस में शादी हुई, इस शाही शादी मे दुनिया भर की की प्रमुख हस्तिया और सारे नेता, सेलिब्रिटी देश – विदेश के वीआईपी मेहमान भी शामिल थे| हर जगह इस शाही शादी की चर्चा हो रही है सोशल मीडिया हो या आपस मे बात चित हो सब दूर अनंत और राधिका की शादी के चर्चे हो रहे है , शादी मे अंबानी ने जम के खर्चा किया है| नीता अंबानी ने अनंत और राधिका की शादी से पहले 108 जोड़ों की शादी कारवाई और हर एक जोड़े को 1 – 1 लाख रुपए का लिफाफा दिया

अनंत अंबानी की शादी में कितना खर्चा आया है?

Anant Ambani Wedding Cost: क्या रहीAnant Ambani Radhika Wedding– मुकेश अंबानी ने इस शादी में पानी की तरह पेसा खर्च किया है, कहा जा रहा है की ये 2024 की सबसे महंगी शाही शादी रही है इस शादी मे मुकेश अंबानी ने 5000 करोड़ पैसा खर्च किया है मुकेश अंबानी के नेट वर्थ का 0.5 प्रतिशत ही पेस खर्च किया है इस पेसे से मुकेश अंबानी फेमिली की जेब पर जरासा भी फर्क नहीं पडा है, 5000 करोड़ मुकेश अंबानी के लिए जादा बड़ी रकम नई है |

Today Gold Price:22k या 24k कोनसा अछा गोल्ड है

Anant Ambani Wedding Cost: 2024 में दुनिया की सबसे महंगी शादी कौन सी है?

अंबानी के बेटे की शादी में कौन शामिल हुआ?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट की शादी में कही बड़ी बड़ी हस्तिया शामिल थी देश – विदेश की हस्तिया शामिल थी जिनमे विदेश के किम कार्दशियन , जॉन सीमा,अड़ेल और अमेरिका की फेमस इन्फ़्लुएन्सर जूलिया शैफे भी शामिल थी। सब एक से बडके एक लग रहे थे, नाच – गाना किया और सब सितारे बहोत सुंदर – सुंदर तैयार होकर आए | इन सब में कुछ और भी खास मेहमान थे जिनमे थे – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शंकराचार्य, बागेश्वर बाबा, मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री कमल नाथ, बहुचे | ओर सितारों की लिस्ट मे अभिताब बच्चन और ओर उनकी फेमिली, शरूखान, शलमान खान, दीपिका और रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा ,जोनस, जानवी कपूर, करीना कपूर, सेफआली खान, अजय देवगन, सारा अली खान अनन्या पांडे, दिशा पाटनी ओर सारे सिंघर भी शामिल थे सब भारतीय रीतिरिवाज के कपड़े पहेन के आए |

अनंत-अंबानी की शादी में कितने लोग आए थे?

अनंत अंबानी की और राधिका मर्चेन्ट की शादी बड़े धूम धाम से हुई है और इस शादी में एक से बडके एक हस्तिया शामिल थी बताया जारहा है की शादी मे आशीर्वाद समारोह में 2000 मेहमान आए थे, रविवार 14 दिनांक को भव्य आशीर्वाद समारोह में 14000 लोग शामिल हुए थे|

अंबानी परिवार का शादी में खास पहनावा

अंबानी शाही शादी में सबने पहने एक से बडके एक कपड़े, अंबानी परिवार ने भारतीय रीतिरिवाज के कपड़े पहने और नीता अंबानी ने 2 करोड़ का लहंगा पहना, जिसमे हीरो का वर्क किया हुआ था, और हीरो का 4 करोड़ का हार पहना इस शाही शादी मे अंबानी परिवार बहोत ही सुंदर लग रहे थे | नीता अंबानी ओर मुकेश अंबानी के परिवार के लिए सबदूर चर्चे हो रहे है की परिवार हो तो ऐसा, चाहे पैसा कितना भी हो पर अपने संस्कार नई भूलने चाहिए| अनंत अंबानी की शादी में आए हुए साधु संत का नीता अंबानी ने कलस लेकर उनका स्वागत किया पूजा आरती की और पूरी फेमिली मिलकर बार बार जुक कर आशीर्वाद ले रहे थे, सब यही कह रहे है की कितना भी बाद आदमी बन जाए पर बड़ों का आदर सम्मान नई भूलना चाहिए और मुकेश अंबानी ने ये सबित कर दिखाया है |

यह भी पढ़ें –

Ambani wedding 12 july: शादी में एसे की गई है खास तैयारीया

अनंत अंबानी ओर राधिका की शादी मे VIP मेहमानों को मिला एक खास गिफ्ट कीमत देख कर चोक जाओगे –

Anant Ambani – radhika marchent की शाही शादी 12 जुलाई को हुई है उन दोनों ने साथ फेरे ले कर एक दूसरे के साथी बन गए है इस शादी मे VIP लोगों को अंबानी परिवार की तरफ से रिटर्न गिफ्ट दिए जिसमे अंबानी परिवार ने 2 करोड़ की गड़ी [ Watch] गिफ्ट की वीआईपी मेहमानों मे नरेंद्र मोदी भी शामिल थे |

अंबानी परिवार ने आए VIP गेस्ट को रिटर्न गिफ्ट में  2 करोड़ की गड़िया गिफ्ट दी
अंबानी परिवार ने आए VIP गेस्ट को रिटर्न गिफ्ट मे 2 करोड़ की गड़िया दी

अनंत – राधिका की शादी में मेहमानों को एसे दी गई एंट्री – जान कर चोक जाओगे –

राधिका और अनंत अंबानी की इन दिनों शादी की चर्चा काफी सुन रहे होंगे, पर मेहमानों की सुरक्षा के लिए इंतजाम भी बेहद खास कीये गए है, देश-विदेश से आए दिग्गज बिसनेसमेंन सिलेब्रिटी ओर मेहमानों के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम कीये गए ओर तीन बार अलग – अलग निमंत्रण भेजे गए जिसमे एक सोने की मूर्ति भी राखी गई थी, मेहमानों की एंट्री के लिए भी खास तकनीक का आयोजन किया गया था -सभी के पर्सनल मोबाईल पर QR कोड भेज गया जिसके आधार पर SCEN कर के एंट्री दी गई , ओर अलग अलग गेट पर अलग – अलग कलर के कोड आधारित पेपर बैंड पहनाए गए थे जोकि अपने आप मे सुरक्षा के लिए काफी अच्छे थे|

Anant Ambani Wedding Cost: 2024 में दुनिया की सबसे महंगी शादी कौन सी है?

अनंत – और राधिका को मिले कुछ एसे गिफ्ट जान कर चोक जाओगे

अनंत और राधिका की हाल ही में शादी हुई, आप सबको पता है की ये शाही शादी दुनिया भर की सबसे महंगी शादी हुई है इस शाही शादी में हॉलीवॉर्ड- बोलीवॉर्ड के सारे सेलिब्रिटी, सारे नेता, देश – विदेश के मेहमान आए और राधिका – अनंत को एसे गिफ्ट दिए की आप जान कर चोक जाओगे –

  • माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने मायामी में एक प्राइवेट आइलेंड गिफ्ट किया जिसकी वर्थ 120 करोड़ है
  • फेसबूक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने एक प्राइवेट यॉट गिफ्ट किया जिसकी वर्थ 90 करोड़ है,
  • गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने आज टॉम मार्टिन ने डीबी एक्स नाम की कार गिफ्ट की,जिसकी प्राइस 18 करोड़ है
  • शलमान खान ने दुबई में 30 करोड़ का एक अपार्टमेंट गिफ्ट किया है
  • शरुखान ने मर्सडिस गिफ्ट की जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है,
  • रणवीर सिंह ने डॉयमंड की गडी गिफ्ट की जिसकी कीमत 2 करोड़ है|
  • केटरीन केफ ने गोची के बेग गिफ्ट किया जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है |
  • करीना कपूर और सेफअली खान ने फोरचूनर कार गिफ्ट की जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है |
  • कारण जौहर ने डॉयमंड के ब्रेसलेट दिए जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है |
  • आमिर खान ने आयाभूसा बाइक गिफ्ट की जिसकी कीमत 20 लाख रुपए है|
  • महेंद सिंह धोनी ने डॉयमंड की वाच गिफ्ट की जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपए है|
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *