GOOD FRIDAY: गुड फ्राइडे क्यों मानते है – 

dekkonews.com
5 Min Read

गुड फ्राइडे ईसाई समुदाय के लिए यह दिन सबसे महत्वपूर्ण है|गुड फ्राइडे ईस्टर से एक दिन पहले आता है इस साल गुड फ्राइडे 29 मार्च को यानि कल पड़ रहा है | गुड फ्राइडे को होली फ्राइडेया गेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता हैलोगों की भलाई के लिए ईसा मसिम ने अपनी जान दी थी, इस कारण इस दिन को अच्छा कह कर संबोधित किया जाता है| 

ईसाई समुदाय के लिए गुड फ्राइडे सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है आज के दिन यीशु  मसिह  को सूली पर चढ़ाया गया था गुड फ्राइडे ईस्टर  से एक दिन पहले आता है, इस साल गुड फ्राइडे कल यानी 29 मार्च को पढ़ रहा है इसी इस दिन उपवास रखते हैं और ईसा मसीह से प्रार्थना करते हैं साथी अपने प्रिय जनों को उनके संदेश को बेचकर प्रणाम देते हैं|

क्रूस के 7 वचन –

बाइबल हमें बताती है कि क्रूस के साथ वचनों पर आधारित कैसे जीना है| क्रूस के  सात वचन –

1.} हे पिता,इन्हें क्षमा कर,क्योंकि यह नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं|

2.}आज ही तू मेरे साथ स्वर्ग लोक में होगा|

3.} हे नारी,देख,यह तेरा पुत्र है| तब उसे चेले से कहा, यह तेरी माता है|

4.} हे मेरे परमेश्वर,हे  मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया|

5. मैं प्यासा हूं|

6.}  पूरा हूंआ | [धरती पर मेरा काम पूरा हुआअब मैं आपके पास आना चाहता हुआ]

7.} हे पिता,मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सोपता हु | 

बाइबल में बताया है कि यीशु मसीह  ने 34 वे अध्याय में कहां हैपिता इन्हें क्षमा कर क्योंकि यह नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं|

यह बात यीशु मसीह उन लोगों को बोल रहे थे,जो उनके हाथों में कील ठोक रहे थे, और सर पर उनको कांटो का ताज पहनाया था.उनके कपड़े उतार कर आपस में बांटने के लिए चीटियां डाल रहे थे| उनके लिए मांगा की है, पिता इनको क्षमा कर दे क्योंकि यह नहीं जानते यह क्या कर रहे हैं|

आप जानते हैं कि एक दिन चर्च में गुड फ्राइडे मानने से कुछ नहीं होता है उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में लागू करना ही बाइबल यह सिखाती हैं|

दोस्तों सिर्फ एक दिन शोक मनाने से कुछ नहीं होता है एक दिन सब होकर गुड फ्राइडे मानने से कुछ नहीं होता है हमें हमारे जीवन में कुछ अच्छी आदतेंअपनानी चाहिए और अगर हमारा दुश्मन है तो उसे माफ करने की शक्ति होनी चाहिए जैसा यीशु मसीह ने किया था वैसे हम सबको अपने परिवार समुदाय पड़ोसी सबके लिए करना चाहिए| 

गुड फ्राइडे 

आज पूरी दुनिया में गुड फ्राइडे को लोग अपने अनुसार मना रहे हैं गुड फ्राइडे के दिन वो ही काम करते हैं जो हर साल करते आए हैं,हो सकता हैकि आप चर्च जाते हैंऔरउन सात वचन को याद करके शोक मनाते हैं कि हमारे गोड़  मर गए हैं ऐसा करके दुखी हो जाते हैं और कहते हैं परमेश्वर कितना कमजोर है या कितना नादान है जिसने मेरे लिए मौत को गले लगा लिया,ऐसे लोग पूरे साल कुछ नहीं करते हैं पर गुड फ्राइडे के दिन ऐसा दिखाते हैं जैसा वह यीशु के सबसे बड़ेभक्त हैं लेकिन मेरे प्रिय आपको मैं आज बाबिल के अकॉर्डिंग बताना चाहती  हूं अगर आप कभी इशू मशीन पर विश्वास करते हैं तो गुड फ्राइडे के दिन बताना चाहती हूं कि अगर आप लोग यीशु मसीह पर विश्वास करते हैं तो सही मायने में गोड़ फ्राइडे का मतलब क्या होता है क्योंकि बहुत सारे लोग के लिए गुड फ्राइडे का मतलब सिर्फ यही है कि साल में एक दिन चर्च जाना होता है, और यह त्योहार मनाना है | मेरे ब्लॉग मे ,मे इसका एटिहासिक महत्व,धार्मिक रिवाज, व्यक्तिगत विचार और समकालीन महत्व पर विचार करती हु, जिसे पड़ने वाले प्रेम ओर कुर्बानी का गहरा संदेश समज सके |

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *