iOS 18 Developer Beta: iOS 18 Supported Devices, iPhone में Apple iOS 18 काम करेगा

dekkonews.com
5 Min Read

Apple ने सोमवार 10 जून को वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस [WWDC] के इवेंट मे iOS 18 लॉन्च कर दिया है| iOS 18 को iPhones और iPads में डाउनलोड करने से पहले हम आपको कुछ जानकारिया देना चाहते है जो यूजर के लिए बहोत जरूरी है |

iOS 18 को अपने iPhones और iPads में कैसे डाउनलोड करे :-हम आपको आगे बताएंगे की कोन- कोन से iPhones और iPads मे iOS 18 फीचर डाउनलोड कर सकते है, 10 जून को Apple ने अपने बड़े इवेंट मे सबसे बडे सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 18 को लॉन्च कर दिया है, ओर बताया जा रहा है की इस iOS 18 के आने से आपके iPhone और iPads में काफी बड़े बदलाव आएंगे| और यूजर्स को इसका बेसबरी से इंतजार है |

iOS 18 मे कोनसे डिवाइस सपोर्ट करेंगे ?

iPhone 15

iPhone 15 Plus

iPhone 15 Pro

iPhone 15 Pro Max

iPhone 14

iPhone 14 Plus

iPhone 14 Pro

iPhone 14 Pro Max

iPhone 13

iPhone 13 mini

iPhone 13 Pro

iPhone 13 Pro Max

iPhone 12

iPhone 12mini

iPhone 12 Pro

iPhone 12 Pro max

iPhone 11

iPhone 11 Pro

iPhone 11 Pro Max

iPhone XR

iPhone XS

iPhone XSMax

iPhone SE

कुछ खास बातों का रखना होगा खयाल

iOS 18 के बारे मे WWDS इवेंट मे कहा गया है की कुछ खास बातों का खयाल रखना पड़ेगा, आइए जानते है की क्या है वो खास बाते- 1. अपने iPhone और iPads को टाइम – टाइम पर अपडेट करना होगा |

2. Phone का टाइम पर बेकअप ले |

और बताया जा रहा है की पहली बार सबसे बड़ी गोसणा की है की इस फीचर्स से पहली बार काल रीकोडिंग की जा सकेगी, iPhone के इतिहास मे एसा पहली बार काल रीकोडिंग की सुविधा दी गई है | अब आईफोन के यूजर्स भी एंड्रॉयड फोन की तरह कॉल को रेकॉर्ड कर सकेंगे |

iOS 18 के टॉप -5 फीचर्स

10 जून से आपका आईफोन बदलने वाला है, iOS 18 मे बहोत सारे फीचर्स बदलने वाले है और इसके कंट्रोल जेन्टल पूरी तरीके से बदलने वाला है और,

1. आप एप को इधर – उधर भी मूव कर सकते हो जेसे आप एमरोइड फोन में करते हो वेसे कर सकेंगे |

2. इस बार AI को भी इंटिगेटेट किया जाएगा- जेसे आप chatgpt से काम करवाते हो वेसे कर पाओगे|

3. किसी भी फोटो को के कोई भी ऑपजेक्ट को हटा सकते हो|

4. किसी भी फोटो को सर्कल करके ढूंढ भी सकते हो |

5. सबसे कमाल की बात की अगर आप किसी वजह से फोन को हातों से टच नहीं कर पारे हो या किसी के हात नई है तो भी आपको इसमे फिंगर से चलाने की जरूरत नहीं है ये आखों के इशारों से चलेगा |

वीइकल मोशन कुएस एप्पल लेके आया है नया फीचर्स, जब भी हम कार मे अपना मोबाइल यूस करते है तो हमको उल्टी हो जाती है तो iOS 18 के नए फीचर मे जिस तरफ कार मूव होगी तो फोन मे डॉट उस तरह मूव होंगे जिसे अपने को ज्यादा पता नई चलेगा गा | हेना ये कमाल के फीचर्स –

VoiceOver फीचर्स भी रहेगा जिनको नाई दिखाता है उनके लिए बहोत हेलफूल रहेगा, वो voice से कंट्रोल कर सकते है, iPhone और iPad मे cameras का स्विच कंट्रोल भी रहेगा| इसका कैमरा बहोत अच्छा है दूर से भी पीक बहोत अछि आएगी एसा लगेगा जेसे की किसी केमेरे से ली गई हो, ओर फोन का सबसे में तो कैमरा ही होता है |

Health App Updates: हेल्थ को लेके भी उसमे काफी फीचर्स आए है जो अपनी हेल्थ का भी टाइम – टाइम पर अपडेट देते रहेंगे|

यह भी पढ़ें –

PM Narendra Modi Oath-Taking Ceremony Live Updates: नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण समारोह लाइव अपडेट,शाम 7:15 बजे ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के लिए ध्वजारोहण

Share This Article
5 Comments